Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti Celebrates 76th Foundation Day of PRD with Parade and Competitions

पीआरडी के स्थापना दिवस जवानों ने किया परेड

Basti News - बस्ती में युवा कल्याण विभाग ने पीआरडी का 76वां स्थापना दिवस मनाया। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में 88 जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। रस्सा-कसी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 12 Dec 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on
पीआरडी के स्थापना दिवस जवानों ने किया परेड

बस्ती, निज संवाददाता। युवा कल्याण विभाग बस्ती ने पीआरडी का 76वां स्थापना दिवस मनाया। राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में आयोजित समारोह की सलामी मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जीआईसी ने ली। बस्ती के कुल 88 पीआरडी जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। स्थापना दिवस के मौके पर जवानों के बीच रस्सा-कसी और दौड़ प्रतियोगिता हुई। परेड में शामिल सभी जवानों एवं प्रतियोगिता विजेताओं को प्रधानाचार्य जीआईसी और रिटायर्ड युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम प्रभारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवनीत तिवारी ने पीआरडी के बारे में विस्तार बताया। इस मौके पर ड्यूटी की संख्या में वृद्धि, मृतक आश्रित कोटा, ऑटोमैटिक मोड में ड्यूटी, पीआरडी स्थापना दिवस आदि योजनाओं पर विचार किया गया। दीपेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें