Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीBasti Addresses DAP Shortage with Triple Super Phosphate Supply

अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रिपल सुपर फास्फेट की उतरी रैक

बस्ती में डीएपी की कमी को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल सुपर फास्फेट की रैक लगी। 20 किलो यूरिया मिलाने पर 50 किलो टीएसपी डीएपी में परिवर्तित हो जाता है। अधिकारियों ने 140 एमटी टीएसपी की आपूर्ति की। किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:42 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। डीएपी की कमी को देखते हुए बस्ती में ट्रिपल सुपर फास्फेट की रैक लगी। टीएसपी की खासियत है कि इसके प्रति बोरा 20 किलो यूरिया मिलाने पर यह डीएपी बन जाता है। ऐसा करने से डीएपी की आवश्यकता को आसानी से पूरा किया जा सकता है। बस्ती रेलवे स्टेशन पर लगी रैक का संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता बस्ती मंडल अशोक कुमार व एआर बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। अधिकारियों की मौजूदगी में 140 एमटी टीएसपी की आपूर्ति जिले की 14 समितियों पर की गई। डीआर अशोक कुमार ने बताया कि 50 किलो ट्रिपल सुपर फास्फेट के साथ 20 किलो यूरिया को मिला दिया जाए तो इसका कंबीनेशन पूरी तरह से डीएपी की तरह हो जाता है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इसका प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। किसान डीएपी की जगह पर यूरिया मिलाकर इसका प्रयोग कर सकते हैं। एआर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को 44 समितियों पर डीएपी खाद का वितरण किया, जबकि 72 समितियों पर डीएपी खाद मौजूद है। बस्ती जनपद में लक्ष्य के अनुसार अधिक खाद का वितरण हो चुका है। पर्याप्त मात्रा में डीएपी व अन्य खादें मौजूद हैं। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ही खाद की खरीद करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें