Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBahujan Samaj Party Demands Justice for Dalit Murder Victim Madanlal

दलित मदन के परिजन से मिले बसपा प्रदेश अध्यक्ष

Basti News - बस्ती के जोगिया गांव में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मदनलाल के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मदनलाल की मौत संदिग्ध है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। मदनलाल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 7 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
दलित मदन के परिजन से मिले बसपा प्रदेश अध्यक्ष

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी नेताओं के साथ गुरुवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंचकर मदनलाल के परिजन से मुलाकात की। कहा कि मदनलाल की हत्या हुई या सामान्य मौत है, पार्टी इसे लेकर गंभीर है। पीड़ित परिवार को बसपा हर संभव न्याय दिलाएगी। उन्होंने सीओ और थानाध्यक्ष से भी बातचीत किया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित मदनलाल की मौत पूरी तरह से संदिग्ध है और ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है। मदनलाल के मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को दंड दिलाया जाए। मदनलाल के पिता चंद्रिका प्रसाद और परिजनों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में बसपा उनके साथ है। 29 जनवरी को घटित घटना में अभी तक दोषियों को गिरफ्तार न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिंद गौतम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली, कल्पनाथ बाबूजी, रामसूरत चौधरी, भगवानदास, लवकुश पटेल, संजय धूसिया, सीताराम शास्त्री, लालचंद निषाद, धर्मदेव प्रियदर्शी, राजेंद्र गौतम, यशवंत निगम, अतर सिंह, रामसागर, ओमप्रकाश गौतम, आशुतोष सिंह, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, अलीम अहमद, विष्णु आनंद, आरडी प्रेमी, रामकरन गौतम, प्रेमसागर, रामदास, राम सरोज, रामचेत निराला, शैलेंद्र गौतम, रामफेर गौतम, दिवाकर कपूर, देशराज गौतम, भवानीभीख, राजू राव, श्याम भवन व अन्य शामिल रहे।

कीचड़ में मिला था शव, दर्ज है हत्या का केस

मुंडेरवा थानाक्षेत्र के जोगिया गांव के पोखरे में जोगिया भवानीपुर निवासी 19 वर्षीय मदन का शव मिला था। तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पिता चंद्रिका प्रसाद का कहना था कि 29 जनवरी की शाम उनका बेटा सिकरापठान गांव में मजदूरी कर घर वापस आया। शाम करीब सात बजे मदनलाल साइकिल से बाजार गया था। इसके बाद वह नहीं लौटा। 30 जनवरी को स्कूली बच्चों ने गांव के पोखरे के कीचड़ में लाश पड़ी देखा। शव की पहचान मदनलाल के शव के रूप में की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें