Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAyodhya Mela Route Diversion Implemented for Temple Visitors

फुटहिया से भारी वाहनों का डायवर्जन शुरू

Basti News - अयोध्या में आगामी माघ मेले को देखते हुए, मंदिर दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ के कारण मंगलवार से रूट डायवर्जन लागू किया गया है। 24 दिसंबर तक, प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 18 Dec 2024 02:42 AM
share Share
Follow Us on

नगर बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी माघ मेला, अयोध्या में मंदिर भ्रमण व दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन को मंगलवार की सुबह से लागू कर दिया गया। 24 दिसंबर तक प्रतिदिन 12 घंटे के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था बनाई गई है। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नगर थाने के फुटहिया फ्लाईओवर के पास से भारी वाहनों को कलवारी-टांडा मार्ग पर डायवर्ट किया गया। बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है। जिससे भारी वाहन अयोध्या में प्रवेश न करें। छोटे वाहन/सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित होती हो रहे हैं। फुटहिया पर डायवर्जन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। चौकी प्रभारी फुटहिया ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक डायवर्जन 24 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें