बस्ती-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए फोरलेन पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन गुरुवार शाम 6 बजे से लागू किया गया। यह व्यवस्था 15 नवंबर की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी। ट्रक और कॉमर्शियल वाहनों को...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर फोरलेन पर रूट डायवर्जन गुरुवार की शाम छह बजे से लागू कर दिया गया। 15 नवंबर की रात 11 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। भारी वाहन जैसे ट्रक व अन्य कॉमर्शियल वाहनों को रोककर डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से आगे भेजा जा रहा है। इसके चलते विभिन्न स्थानों पर बैरियर का भी प्रबंध किया गया है। सीओ यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि फोरलेन पर अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहन और मालवाहक वाहनों को रोकने का निर्देश मिला है। पिकअप और श्रद्धालुओं के वाहनों को नहीं रोका जा रहा है। बड़े वाहनों को फुटहिया से कलवारी-टांडा मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। कार, बाइक व अन्य छोटे वाहनों के लिए फोरलेन खुला है। बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज से मनौरी-डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जा रहा है। आंबेडकरनगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए जनपद संतकबीरनगर की ओर रवाना किया गया। यातायात प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि 15 नवंबर की रात 11 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।