Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAyodhya Deepotsav Heavy Vehicle Route Diversion Effective from Midnight

दीपोत्सव : अयोध्या-बस्ती हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन

Basti News - अयोध्या में 30 अक्तूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर, अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन मंगलवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगा। बस्ती पुलिस प्रशासन ने आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 Oct 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्या में 30 अक्तूबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर मंगलवार की मध्यरात्रि से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट लागू करने की व्यवस्था प्रभावी होगी। निर्धारित डायवर्ट मार्गों पर बैरियर लगाने की तैयारी कर ली गई है। अयोध्या में भीड़ का दबाव बढ़ने के साथ ही भारी वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया जाएगा। बस्ती पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस प्रशासन ने अयोध्या दीपोत्सव को देखते हुए रूट डायवर्जन का चार्ट जारी किया है। इसके तहत मध्यरात्रि से डायवर्जन लागू होने के साथ ही गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, गोंडा होते जाने दिया जाएगा। बस्ती से लखनऊ-बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज से डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी-डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जाएगा। बस्ती से लखनऊ-बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को फुटहिया, नगर होते हुए कलवारी मार्ग से अम्बेडकरनगर टाण्डा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि डायवर्जन प्रभावी होने के साथ ही निर्धारित मार्गों पर भारी वाहनों को डायवर्ट करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें