जागरूकता से ही रुकेगा महिलाओं के प्रति अपराध
बस्ती रेलवे स्टेशन पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीआरपी ने महिलाओं को सुरक्षा के लिए सरकारी कदमों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति के तहत...
बस्ती। महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के लिए सोमवार को रेलवे स्टेशन बस्ती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जीआरपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम व सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, थाना रेलवे स्टेशन बस्ती एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिलाओं को जागरूक कर उनके प्रति होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं की सहायता के लिए विभिन्न नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल करने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी घटना या अपराध की दशा में महिलाएं 112, 1090, 1076, 139 नंबरों पर फोन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।