Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीAwareness Program on Women s Safety Held at Basti Railway Station

जागरूकता से ही रुकेगा महिलाओं के प्रति अपराध

बस्ती रेलवे स्टेशन पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीआरपी ने महिलाओं को सुरक्षा के लिए सरकारी कदमों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 Oct 2024 02:07 AM
share Share

बस्ती। महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के लिए सोमवार को रेलवे स्टेशन बस्ती पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जीआरपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम व सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, थाना रेलवे स्टेशन बस्ती एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। महिलाओं को जागरूक कर उनके प्रति होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं की सहायता के लिए विभिन्न नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल करने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी घटना या अपराध की दशा में महिलाएं 112, 1090, 1076, 139 नंबरों पर फोन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें