Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAutomatic Signal Work Begins at Basti Stations Traffic Delays Reported

तीन स्टेशनों पर शुरू हुआ ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य

Basti News - बस्ती में शनिवार सुबह मुंडेरवा, ओड़वारा और बस्ती तीनों रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य शुरू हुआ। इस कारण गाड़ियों की गति धीमी हो गई और क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। आरपीएफ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 9 March 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
तीन स्टेशनों पर शुरू हुआ ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य

बस्ती। ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य मुंडेरवा, ओड़वारा, बस्ती तीनों स्टेशन पर शनिवार सुबह को शुरू हुआ। इस दौरान सभी गाड़ियों को काशन पर चलाया गया। काशन के कारण गाड़ियां धीमी चल रही थी, जिस कारण क्रॉसिंग पर काफी देर तक फाटक को बंद करना पड़ रहा था, जिससे वहां जाम की स्थिति हो जा रही थी। पांडेय बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर भी समय-समय पर जाम लग रहा था। इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी। सिग्नल के कर्मचारी बस्ती रेलवे स्टेशन पैनल रूम और सिग्नल कंट्रोल रूम में पूरे दिन काम में व्यस्त रहे। ऑटोमेटिक सिग्नल का कार्य रविवार शाम तक जारी रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन जो बस्ती से चलकर प्रयागराज को जाती है, शनिवार को मनकापुर रेलवे स्टेशन से चलाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें