Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीAuthorities Encourage Peaceful Diwali Celebration in Rudhauli Amid Security Concerns

तिगोड़िया में मूर्ति स्थापना स्थल का किया निरीक्षण

रुधौली में एडीएम और एएसपी ने दीपावली पर्व को लेकर तिगोड़िया गाँव में लोगों से संवाद किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। पिछले वर्ष हुई हिंसा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 28 Oct 2024 01:09 AM
share Share

रुधौली। दीपावली पर्व को लेकर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान और एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने रुधौली थानाक्षेत्र के संवेदनशील स्थान ग्राम पंचायत तिगोड़िया में पहुंचकर आमजन से संवाद स्थापित किया। उनसे सुरक्षा व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण ढंग से दीपावली पर्व को मनाने की अपील की है। अफसरों ने मां काली के स्थान के पास मां लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना किए जाने के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से शान्तिपूर्ण ढंग से दीपावली का पर्व मनाने के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति के स्थापना आपसी भाइचारे के साथ करने की अपील की। पिछले वर्ष दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी की मूर्ति ले जाते वक्त अबीर गुलाल उड़ाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं पथराव की घटना को देखते हुए प्रशासन इस बार पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। नगर पंचायत स्थित आमी नदी पर पहुंचकर अफसरों ने मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण भी किया। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें