एटीएम कार्ड बदल हैकर ने 20 हजार रुपये उड़ाए
Basti News - बस्ती में एटीएम की हेराफेरी कर हैकर ने एक महिला से 20 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता संगीता ने पुलिस में तहरीर दी है। यह घटना तब हुई जब वह अपने पति के साथ एटीएम से पैसे निकाल रही थी। हैकर ने धोखे से...
बस्ती। एटीएम की हेराफेरी कर 20 हजार रुपये हैकर द्वारा निकाल लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार की दोपहर तीन बजे पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी संगीता पत्नी राममूरत ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह अपने पति के साथ पंजाब नेशनल बैंक शाखा बभनान के एटीएम से रुपए निकालने के लिए अंदर गई। अभी वह रुपए निकालने की प्रक्रिया कर रही थी। इसी बीच एक दूसरा व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और कहा कि लाओ देखें रुपया क्यों नहीं निकल रहा है। उसने एटीएम कार्ड लगाया और पिन नंबर डालने के लिए कहा। इसी बीच उसने एटीएम बदल लिया। इसकी जानकारी कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुई। एटीएम हैकर ने दो बार में दस-दस हजार रुपए निकाल लिए। जानकारी होने पर टोल फ्री नंबर पर एटीएम को ब्लॉक कराया गया। इस बाबा चौकी प्रभारी बभनान अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से एटीएम हैकर को चिन्हित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।