अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन दो से
Basti News - अटल आवासीय विद्यालय, बसेवाराय (हर्रैया) में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें निःशुल्क आवासीय सुविधा, हॉस्टल, खाना, ड्रेस, किताबें, खेलकूद और कंप्यूटर की सुविधाएं...
बस्ती, निज संवाददाता। अटल आवासीय विद्यालय, बसेवाराय (हर्रैया) में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके नोडल अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक पढ़ाई होगी। इसमें निःशुल्क आवासीय सुविधा, हॉस्टल, खाना, ड्रेस, किताबे, खेलकूद, कंप्यूटर की भी सुविधा है। इस सत्र में कक्षा 6, 9 में (70 बालक, 70 बलिकाओं) का प्रवेश होना है। कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को दाखिले में मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि दो फरवरी और परीक्षा 16 फरवरी को होगी। आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, स्थानीय श्रम विभाग के कार्यालय और अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय लिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।