क्रिकेट मैच में रेड हाउस व खो-खो में ब्लू बनी विजेता
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेल समारोह में क्रिकेट और खो-खो के कई मैच खेले गए। रेड हाउस ने क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि खो-खो जूनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस और बालिका वर्ग में...
बस्ती, निज संवाददाता। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेल समारोह में दूसरे दिन क्रिकेट, खो-खो के आधा दर्जन मैच हुए। दूसरे दिन के खेल समारोह का शुभारंभ प्रबंध निदेशक राजीव कुमार और संयुक्त प्रंबंध निर्देशिका सोनी कुमारी ने किया। रेड हाउस शिवाजी सदन की टीम विजयी रही और उसे स्वर्ण पदक मिला। रेड हाउस के शौर्य सिंह, शमशाद, फरहान मुकुल, उदय, अरशद, नितिन, विशेष, उज्जवल, दिव्यांश और आदित्य ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर ग्रीन हाउस रहा, जिसमें मिहिर, स्वप्निल ऋषभ, अभ्युदय, धीरज, हर्ष, समर, निहाल, अमन, रौनक तथ शाचत ने प्रतिभाग किया। खो-खो जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच में ब्लू हाउस प्रथम स्थान पर रहा। ग्रीनहाउस दूसरे स्थान और रेड हाउस को तृतीय स्थान मिला। खो-खो जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मैच में ग्रीन हाउस ने स्वर्ण पदक मिला। खेल समारोह में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ईवलिन एफ. लाल, शालिनी श्रीवास्तवा, सर्वजीत चौधरी, मनोज गुप्ता, यशवंत श्रीवास्तव, विम्मी श्रीवास्तवा, गिरिजेश, हिमांशु चौधरी, सुप्रिया गुप्ता, पूर्णिमा श्रीवास्तवा, शालिनी नरूला, पूजा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।