बरगद का पेड़ गिरा, चपेट में आए भाई-बहन सहित तीन जख्मी
बस्ती के परशुरामपुर थानाक्षेत्र में सिकंदरपुर-मस्कनवा मार्ग पर एक पुराना बरगद का पेड़ गिर गया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर-मस्कनवा मार्ग पर सिकंदरपुर कस्बे के चौरी मोड़ पर पांच बजे बरगद का काफी पुराना पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ की चपेट में आए भाई-बहन सहित तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पेड़ की चपेट में आए घायलों को निकाला गया। उन्हें सीएचसी परशुरामपुर लाया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने घायलों को श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। पड़ोसी जिले गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के पायर खास निवासी इमरान अपनी बहन यासमीन को उसकी ससुराल पहुंचाने जा रहे थे। जैसे ही वह लोग पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे, उसी दौरान पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में स्थानीय कस्बे की नीलम सैनी पत्नी प्रदीप भी आ गई। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां जमा हो गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर अजय कुमार यादव पहुंच गए। उन्होंने सूचना वन विभाग को दिया, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद स्थानीय स्तर पर पेड़ काटने वालों को बुलाकर पेड़ कटवाया गया। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।