Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAlumni Meet Celebrated on the Birth Anniversaries of Ahilyabai Holkar and Swami Vivekananda in Basti

राष्ट्र के विकास की प्रक्रिया में शिक्षा का बहुत महत्व है

Basti News - बस्ती में सरस्वती विद्या मंदिर में अहिल्याबाई होल्कर और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूर्व छात्र संगम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सौरभ मालवीय ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। विद्यालय की स्थापना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 13 Jan 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती। अहिल्याबाई होल्कर और स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में पूर्व छात्र संगम का आयोजन हुआ। विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश, पूर्व छात्र परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रशांत पांडेय, प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मानवेंद्र पाल मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि डॉ. सौरभ मालवीय ने कहा कि जीवन में दो अवसर हैं, जहां रहकर हम लोगों से जुड़े रहते हैं। वह नौकरी का स्थान और विद्यालय है। राष्ट्र के विकास की प्रक्रिया में शिक्षा का बहुत महत्व है। संस्कृति व सभ्यता का सनातन ही पुरातन और परंपरागत है। देश और राष्ट्र के प्रति हमारी कृतज्ञता दिखनी चाहिए। प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने बताया कि विद्यालय की स्थापना सन 1952 में हुई। 1982 में शिशु मंदिर के साथ कक्षा छह की व्यवस्था शुरू की गई। 1985 में अपनी भूमि और भवन पर अलग से सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना की गई। संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख सुनील ने पूर्व छात्र परिषद विषय पर विस्तृत विचार रखा। पूर्व छात्र परिषद के मंत्री भावेश पांडेय ने पूर्व छात्र परिषद कोष के निर्माण का प्रस्ताव रखा। पूर्व छात्र योगेश शुक्ल, संतोष शुक्ल, सत्येन्द्र त्रिपाठी, दुष्यंत सिंह, भावेश पांडेय, अंकुर वर्मा आदि ने पुरानी यादें साझा कीं। पूर्व प्रधानाचार्य श्रवण सिंह, लालता प्रसाद पांडेय, पूर्व आचार्य जगदीश प्रसाद मिश्र, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर बलिया के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी, पूर्व आचार्य राम नरोत्तम चौधरी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, अमरनाथ त्रिपाठी एवं सहदेव पांडेय को सम्मानित किया गया। उत्तम दूबे, आलोक मिश्र, अजय शंकर, नवीन, आलोक पांडेय, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, नीरज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें