एमबीबीएस में चार छात्रों ने लिया प्रवेश, स्टेट में संख्या पहुंची 70
Basti News - बस्ती में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में एनएमसी से एलाट 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को चार छात्रों ने स्टेट कोटे में प्रवेश लिया, जिससे संख्या 70 तक पहुंच गई। अभी भी 15 सीटें रिक्त...
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में एनएमसी से एलाट 100 सीटों पर चल रहे प्रवेश प्रक्रिया में गुरुवार को स्टेट कोटे में चार छात्रों ने प्रवेश लिया, इसी के साथ स्टेट कोटे में संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई है। एनएमसी के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर केसरी ने बताया कि गुरुवार को स्टेट कोटे में रिक्त सीटों पर चार छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। स्टेट कोटे में 70 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। अभी भी इसमें 15 सीटें रिक्त हैं। बताया कि पांच अक्तूबर तक सेकेंड काउंसिलिंग चलेगी। बताया कि ऑल इंडिया कोटे से अब तक 10 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। इसमें पांच सीटें रिक्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।