एमडी व डीएनबी में एक-एक एमबीबीएस ने लिया प्रवेश
बस्ती मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन तीन एमबीबीएस डॉक्टरों ने काउंसिलिंग कराई। एमडी और डीएनबी कोर्स के लिए प्रवेश लिया गया। इंडियन मेडिकल काउंसिल ने 14 सीटों के लिए...
बस्ती। मेडिकल कॉलेज बस्ती में पीजी कोर्स की पढ़ाई के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन तीन एमबीबीएस डॉक्टरों ने काउंसिलिंग कराई। एमडी कोर्स में एक और डीएनबी कोर्स के लिए एक-एक एमबीबीएस डॉक्टर ने प्रवेश लिया, जबकि एमडी के एक सीट के लिए एक डॉक्टर ने प्रत्यावेदन दे दिया है। इंडियन मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने 14 सीटों के लिए मान्यता दी है। तीन चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। पीजी की 14 और डीएनबी की आठ सीटों पर एक साथ काउंसिलिंग हो रही है। बता दें कि कम्युनिटी मेडिसिन में एक, माइक्रो बॉयोलाजी एक और फिजियोलॉजी में एक एमबीबीएस ने प्रत्यावेदन किया, जिसमें दो का प्रवेश हुआ। एक में अभिलेख पूर्ण नहीं थे तो सोमवार को उसका प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। एमडी सीट के नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता के अनुसार एमडी की एक सीट पर प्रवेश हुआ है। वहीं डीएनबी के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर केसरी ने बताया कि एक एमबीबीएस डॉक्टर ने प्रवेश लिया है। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि एमडी और डीएनबी कोर्स के लिए प्रवेश चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।