Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीAccident on Ayodhya-Basti Highway Devotees Car Overturns in Fog

अयोध्या जा रही दर्शनार्थियों की कार हरैया क्षेत्र में पलटी, चालक सहित छह घायल

बस्ती जिले के अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर कोहरे के कारण एक श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चालक और पांच महिलाएं सवार थीं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 22 Nov 2024 11:07 AM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्या-बस्ती फोरलेन पर गुरुवार की भोर में कोहरे के चलते श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। कार में चालक के अलावा पांच महिला श्रद्धालु सवार थीं। कार सवार कोलकाता और दिल्ली के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचा। जहां एक वृद्ध महिला को गंभीर चोटने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजगंज चौकी के सामने रात्रि तकरीबन 3:00 बजे की है। बताया जाता है कि कोलकाता और दिल्ली का परिवार फ्लाइट से अयोध्या एयरपोर्ट आया था। अयोध्या में रामजन्मभूमि दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने कुशीनगर में बुद्ध के दर्शन के लिए एक अर्टिका कार बुक थी। बताया जाता है कि कुशीनगर और गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी लोग अयोध्या आ रहे थे।

बस्ती जिले के हरैया थानाक्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज चौकी के सामने पहुंचे थे। तभी कोहरे के चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़कर रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। कार में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। सूचना पर महाराजगंज चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचवाया।

घायलों की पहचान मीरा राय पत्नी स्व. अतिस राय कोलकात्ता, डॉ. देव्यता राय पत्नी विश्वास निवासी दत्तराय रोड एनएच 24 कोलकाता के अलावा रेखा राय पत्नी मधुसूदन राय और रीता राय पत्नी स्व. एसके राय निवासी एनसीआर दिल्ली,मोनिका विश्वास पत्नी प्रशान्त विश्वास निवासी एनसीआर दिल्ली के रूप में हुई। जबकि चालक बस्ती जनपद के छावनी थानाक्षेत्र अंतर्गत परिवारपुर गांव निवासी शिवप्रकाश गुप्ता को भी हल्की चोटें आईं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें