Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsA child returning home with barasha died in a road accident

बारातियों के साथ घर लौट रहे बच्चे की सड़क हादसे में मौत

Basti News - भानपुर (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद सोनहा थाना क्षेत्र के तकियाचक गांव के निकट सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 22 May 2021 11:13 PM
share Share
Follow Us on

भानपुर (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद

सोनहा थाना क्षेत्र के तकियाचक गांव के निकट सड़क हादसे में ट्रक के चपेट में आकर एक छह वर्षीय मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा कराकर उसे पीएम के लिए भेजवाया।

बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के मैरवा-रेहरा बाजार से सोनहा थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में एक व्यक्ति के घर शुक्रवार शाम को बारात आई थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बारातियों से भरी दो बस बढ़या-सोनहा से वापस रेहरा बाजार लौट रही थी। दोनों बस जैसे ही तकियाचक गांव के पास पहुंची, अचानक उसमें से आगे चल रही एक बस खराब होकर रूक गई। बस खराब होते ही उसमें बैठे बाराती नीचे उतरे। ।इसी बीच बस में बैठा छह वर्षीय दिव्यांश सिंह राजपूत पुत्र दुर्गेश सिंह भी बस से नीचे उतरकर सड़क पार करने लगा। उसी समय बस्ती की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौद दिया। हादसे में मौके पर ही मासूम दिव्यांश की मौत हो गई।

चौकी इंचार्ज ने स्वयं उठाया शव

सड़क हादसे में मारे गए मासूम दिव्यांश का छत-विछत शव उठा कर उसे बाडी कवर में रखने के लिए सिपाहियों की लम्बी जमात एक दूसरे का मुंह देखती रही। काफी देर तक शव को उठाने के लिए जब कोई सिपाही आगे नहीं आया तब चौकी प्रभारी असनहरा विनय कुमार सिंह ने स्वयं न सिर्फ मासूम के शव को उठाकर बाडीकवर में डाला। बल्कि उन्होंने मासूम के शव के बिखरे मांस के टुकडे को भी एकत्रित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें