Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti News84-Kosi Parikrama Route Construction Begins in Makhauda Land Marking Underway
84 कोसी परिक्रमा मार्ग में पड़ रहे मकान, टीम ने लगाया लाल निशान
Basti News - बस्ती में मखौड़ा से शुरू होने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए पिछले एक सप्ताह से जमीन और मकानों का चिह्नांकन कार्य जारी है। कई विभागों की संयुक्त टीम ने अमोढ़ा खास ग्राम पंचायत में इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 16 Jan 2025 01:46 PM
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मखौड़ा से शुरू होने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण को लेकर पिछले एक सप्ताह से जमीन और मकानों का चिह्नांकन कार्य चल रहा है।
कई विभागों की संयुक्त टीम अमोढ़ा खास ग्राम पंचायत में बनने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए जमीन और घरों पर निशान लगाने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। रामजानकी मार्ग पर अमोढ़ा ईदगाह से लेकर अमोढ़ा कस्बे में और पूरे हेमराज गांव जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ मकानों-जमीनों का सीमाकंन किया गया, जो जमीन रास्ते में पड़ी, वहां पर लाल निशान लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।