बस्ती में 45 और कोरोना पॉजिटिव मिले
जेल के 15 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें पांच जिला जेल के तथा 10 बंदी अस्थायी जेल कपिल गंगा विद्यालय के हैं। एक बंदी कुशीनगर का है। सभी की नियमित जांच के तहत एंटीजन जांच कराई गई थी। जनपद में कुल...
जेल के 15 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें पांच जिला जेल के तथा 10 बंदी अस्थायी जेल कपिल गंगा विद्यालय के हैं। एक बंदी कुशीनगर का है। सभी की नियमित जांच के तहत एंटीजन जांच कराई गई थी। जनपद में कुल 45 लोग पॉजिटिव मिले हैं। कप्तानगंज के खुटहना गांव में एक ही घर के तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। एक निजी अस्पताल का मरीज भी जांच में संक्रमित मिला है।
शहर के खौरहवा सिविल लाइन में दो, मूड़घाट रोड पर एक ही घर का बुजुर्ग व महिला, पांडेय बाजार, रामेश्वरपुरी, रसूलपुर पुरानी बस्ती तथा सदर ब्लॉक के बक्सर देवापार, ढ़ेकी वाल्टरगंज में कोरोना के मरीज मिले हैं। रामनगर ब्लॉक के पटखौली पूरब, मोहम्मदनगर, कप्तानगंज ब्लॉक के अजगरा, खुटहना में एक ही घर की तीन महिलाएं, थनवारपुर, कप्तानगंज कस्बा, गढ़हा गौतम, हर्रैया ब्लॉक के सोनबरसा, हसीनाबाद अमारी बाजार, सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक के सल्टौआ कस्बा, कुदरहा ब्लॉक के कोरमा मनौवा, सिकंदरपुर, दुबौलिया ब्लॉक के मझौआ चिलमा बाजार, बहादुरपुर ब्लॉक के कैशाला नगर, बड़गौड़ा नगर बाजार निवासी पॉजिटिव मिला है।
गौर ब्लॉक के चकचई, केजीएमयू में भर्ती युवक व महिला, आरएमएल लखनऊ के कोविड अस्पताल में भर्ती महिला बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएमओ फकरेयार हुसैन ने बताया कि मरीजों के पते पर टीम भेजी जा रही है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।