बस्ती में 2794 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका
बस्ती। निज संवाददाता कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे सत्र में गुरुवार को जिले के 2794
बस्ती। निज संवाददाता
कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे सत्र में गुरुवार को जिले के 2794 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगा। इसमें 2290 महिला व 504 पुरूष हैं। प्रशासन की तरफ से 3439 कार्मिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी कप्तानगंज में 112, रुधौली में 193, सांऊघाट में 157, बनकटी में 200, बहादुरपुर में 132, कुदरहा में 127, मरवटिया में 176, सल्टौआ में 125, हर्रैया में 233, भानपुर में 228, गौर में 133, परसुरामपुर में 202, विक्रमजोत में 176, दुबौलिया में 183, जिला अस्पताल में 108, जिला महिला अस्पताल में 119 और मेडिकल कॉलेज में 190 फंटलाइन वर्करों को टीका लगा। जिले के 17 स्थानों पर कोविड 19 से बचाव का टीका लगा। तीसरे चरण के लिए कुल 34 बूथ बनाए गए थे। पहली बार जिला महिला अस्पताल में भी टीका लगा। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ 14 सीएचसी/ पीएचसी पर फंट लाइन वर्करों को टीका लगाया। टीका लगवाने वालों में स्वास्थ्य कर्मी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां शामिल रहीं। जिला महिला अस्पताल के बूथ पर एडी हेल्थ डॉ. सीके शाही ने टीका लगवाया। टीकाकरण का चौथा सत्र 29 जनवरी को होगा। इसके लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को कप्तानगंज व रुधौली सीएचसी पर टीका नहीं लगेगा। शेष सभी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।