2476 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
Basti News - बस्ती। निज संवाददाता 2476 स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई...
बस्ती। निज संवाददाता
2476 स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इनमें 1983 महिलाएं व 493 पुरुष स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। 99 प्रतिशत लोगों ने कोविड का दूसरा डोज लगवाया।
कोविड के खिलाफ जारी जंग के तहत शुक्रवार को भी हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में कोविड टीकाकरण बूथ बनाए गए थे। यहां पर सरकारी व निजी अस्पतालों के स्टॉफ को टीका लगाया जा रहा था। गुरुवार व शुक्रवार को दो दिन तक दूसरी डोज लगाने के लिए कार्यक्रम चला। शुक्रवार को रुधौली 54, साऊंघाट 62, बनकटी 118, बहादुरपुर 161, कुदरहा 113, मरवटिया 181, सल्टौआ 261, हर्रैया 119, भानपुर 211, जिला अस्पताल 219, गौर 179, परशुरामपुर 204, विक्रमजोत 193, दुबौलिया 129, जिला महिला अस्पताल 155, मेडिकल कॉलेज 117 ने टीका लगवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।