Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti News15-Year-Old Girl Dies After Being Hit by Train in Gorakhpur-Lucknow Rail Section

बस्ती में ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत

Basti News - बस्ती में गोविंदनगर स्टेशन के पास सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी दीपांशी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वह मंदबुद्धि थी और अक्सर घर से बाहर निकल जाया करती थी। जीआरपी ने शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 2 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत

बस्ती। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-लखनऊ रेलखंड अंतर्गत गोविंदनगर स्टेशन के पूर्वी आउटर पर सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे घरवालों का कहना था कि बालिका मंदबुद्धि थी, अक्सर घर से बाहर निकल जाया करती थी। जीआरपी ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया है। वाल्टरगंज पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी ट्रेन से कट गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी उन्होंने जीआरपी बस्ती को दी। जीआरपी के एसआई अभिषेक पांडेय, महिला कांस्टेबल पूजा यादव मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इसी बीच थाना क्षेत्र के पलटनपुर निवासी पिंटू घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी दीपांशी के रूप में की। पिता ने बताया कि बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, जिस कारण यह हादसा हुआ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें