Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti News113 Anganwadi workers finished service in the township

बस्ती में 113 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की सेवा समाप्त

Basti News - जिले के 113 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की सेवा समाप्त हो गई। यह सभी 62 वर्ष की आयु पूरा कर चुकी हैं। अब इनके जगह पर शासनादेश के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस आशय की सूचना जिला कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 24 Oct 2020 08:51 PM
share Share
Follow Us on

जिले के 113 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की सेवा समाप्त हो गई। यह सभी 62 वर्ष की आयु पूरा कर चुकी हैं। अब इनके जगह पर शासनादेश के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस आशय की सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी परियोजनाओं को दिया है। सीडीपीओ को उनका मानदेय रोकते हुए संविदा समाप्त करने की सूचना देने का निर्देश दिया गया है।

विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार ने निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि शासनादेश के अनुसार 62 वर्ष की सेवा पूरा कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा स्वत: समाप्त हो गई है। कुछ जिलों में मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। यह वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। चार सितम्बर 2009 को हुए शासनादेश के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सहायिकाओं की आयु सीमा निर्धारित कर दी गई थी। 62 वर्ष पूरा करने पर उनकी सेवा व संविदा समाप्त करने का प्राविधान किया गया है। इस शासनादेश का अनुपालन करते हुए तत्काल संविदा समाप्त करने को कहा।

डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर बाल विकास विभाग बस्ती ने ब्लॉकवार सूची तैयार किया। जिसके अनुसार सदर में छह, बनकटी में सात, कुदरहा में दो, सांऊघाट में चार, रुधौली में दो, रामनगर में चार, सल्टौआ में दो, विक्रमजोत में तीन, हर्रैया में 11, गौर में आठ, दुबौलिया में 14, कप्तानगंज में 17, परसरामपुर में दो तथा बहादुरपुर में 31 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सहायिका 62 वर्ष की आयु पूरा कर चुकी हैं। डीपीओ की तरफ से इनकी संविदा व सेवा को समाप्त करते हुए सूचना सीडीपीओ को भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें