रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों युवाओं ने किया प्रदर्शन
Bareily News - रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों युवाओं ने किया प्रदर्शन
आंवला/बिशारतगंज। युवा नेता के नेतृत्व ने गांव इस्माईलपुर में बन रही फैक्ट्री में क्षेत्रीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार देने की मांग को लेकर काफी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया। वहां मौजूद भीड़ देखकर हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम और सीओ ने 11 दिसम्बर तक का समय मांगा है।
वार्ड 40 की जिला पंचायत सदस्य प्राची सिंह के पति मुदित प्रताप सिंह ने कुछ दिनों पूर्व ही क्षेत्र की फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था। मांगे पूरी न होने पर दो दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी थी। इसी के तहत सोमवार की सुबह मुदित प्रताप सिंह क्षेत्रीय लोगों और बेरोजगार युवाओं के साथ इस्माईलपुर की नवनिर्मित फैक्ट्री के गेट पर धरना देने को निकले, तभी आंवला, बिशारतगंज व अलीगंज पुलिस फोर्स ने उन्हें फैक्ट्री से कुछ पहले ही रोक लिया। मुदित ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री में 50 फीसदी रोजगार दिलवाने को बेरोजगार युवाओं को एकत्रित किया है, उनकी मांगें जायज हैं। आंवला में लगने वाली फैक्ट्री में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता क्यों नहीं मिलनी चाहिए। इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम एन राम और सीओ नीलेश मिश्रा ने समझाने का प्रयास किया। तय हुआ कि 11 दिसंबर को 11 स्थानीय लोगों के साथ फैक्ट्री अधिकारियों और पदाधिकारी संग बैठकर मांगों को लेकर वार्ता की जायेगी।
सीओ तथा एसडीएम ने बताया कि प्रदर्शन कारियों से बात हो गई है, फैक्ट्री के अधिकारियों तथा मुदित प्रताप सिंह के कुछ साथियों के साथ एसडीएम कार्यालय पर बैठकर वार्ता की जाएगी और समस्या का हल तलाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।