देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोश
Bareily News - शीशगढ़, संवाददाता । कस्बे के युवक ने इंस्टाग्राम पर हिंदुओं और उनके देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोग
शीशगढ़, संवाददाता। युवक ने इंस्टाग्राम पर हिंदुओं और देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में आक्रोश है।
नम्रता सिंह नाम की एक महिला ने शीशगढ़ के दूसरे सामुदाय के युवक पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को टैग कर एक्स पर शिकायत की है। महिला ने वीडियो शेयर कर युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवक कस्बा निवासी है। वह बरेली के एक मदरसा में पढ़ता है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।