कार्रवाई की तलवार लटकने पर युवक ने किया निकाह
Bareily News - मीरगंज की एक युवती को चार साल पहले एक युवक से प्रेम हुआ। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी का दबाव डाला, तो युवक ने बात करना बंद कर दिया। अंत में, युवती ने मुकदमा...

मीरगंज। नगर की युवती को एक युवक चार साल पूर्व एक शादी समारोह में मिला था। दोनों में बातें होने के कुछ ही दिनों में प्रेम संबंध हो गए। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। शादी का दबाव देने पर युवती से बात करना बंद कर दिया। गत दिनों युवक के घर पहुंची युवती शादी करने पर अड़ गई। जिससे कई घंटे जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवती को शांत कर उसके घर भेजा। युवती ने शादी न करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। कार्रवाई की तलवार लटकने पर युवक शादी करने को राजी हो गया। शनिवार को लोगों ने दोनों परिवारों की मौजूदगी में उनका निकाह करा दिया। जिसके बाद युवती युवक के घर चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।