Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsYoung Man Caught with Stolen Bike in Nawabganj Police Investigation Underway

चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ा

Bareily News - नवाबगंज में एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। डायल 112 पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोका, लेकिन वह बाइक के पेपर नहीं दिखा सका। बाइक उत्तराखंड से चोरी हुई थी और पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 25 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ा

चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ा नवाबगंज। चोरी की बाइक से जा रहे युवक को डायल 112 पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक उत्तराखंड से चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है ।

रविवार शाम डायल 112 पुलिस बाईपास मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार तेजी से आता दिखा, पुलिस ने उसे रोककर बाइक के पेपर मांगे लेकिन वह पेपर नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे बाइक समेत थाने भेज दिया। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के एक थाने में इस बाइक की चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है ।

पनघैली नदी में मिली बाइक

सोमवार को मोहल्ला याकुबपुर के पास वह रही पनघैली नदी के किनारे टहलने गया तो वहां बाइक पड़ी दिखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से बाइक निकालकर थाने ले आई। पुलिस बाइक के बारे में जानकारी जुटा रही है। उपनिरीक्षक विदेश कुमार शर्मा ने बताया कि नदी में बाइक मिलने की सूचना पर बाइक को नदी से निकाल कर थाने लाया गया है। पुलिस बाइक मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें