Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीYogi Government Announces Free Bus Travel for Sisters on Raksha Bandhan in UP

रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा

योगी सरकार इस बार भी रक्षा बंधन पर बहनों को यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को यह सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन निगम ने सभी बसों का मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के आदेश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 12 Aug 2024 03:36 PM
share Share

हर साल की तरह इस बार भी योगी सरकार रक्षा बंधन पर यूपी रोडवेज की बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराएगी। 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। शासन का आदेश मिलते ही परिवहन निगम बरेली के अधिकारियों ने तैयार शुरू कर दी है। 17 से 22 अगस्त तक शत प्रतिशत ऑनरोड बसें रहेंगी। जिन मार्गों पर अधिक सवारियां रहती हैं, उन पर अतिरिक्त बसें चलाकर 24 घंटे यात्रा सुविधा दी जाएगी। परिवहन निगम बरेली रीजन में 624 बसों का संचालन बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में होता है। रक्षा बंधन पर करीब एक सप्ताह तक बसों में अधिक भीड़ रहेगी। इसलिए 16 अगस्त तक सभी बसों का मेंटेनेंस कराने को कहा गया है। जिससे कोई बस मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशाप में नहीं खड़ी होगी। शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रहेंगी। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक हर रूट पर बसों की सुविधा होगी। इस बार भी महिलाओं को रक्षा बंधन पर 19 और 20 अगस्त को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। बरेली के 87 मार्गों पर बसों का लाभ मिलेगा। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं, कानपुर आदि मार्गों पर अधिक सवारियां होती हैं, इसलिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली मार्ग पर 132 बसें चलाई जाएंगी। लोकल मार्गों पर 10-10 अतिरिक्त बसों की सुविधा होगी। जिससे मुसाफिर को बस को लेकर दिक्कत न हो। पुराना बस स्टैंड और सेटेलाइट पर 20-20 अतिरिक्त बसें खड़ी रहेंगी। जिस रूट के 25 यात्री होंगे तत्काल उस रूट पर बस रवाना की जाएगी। आरएम दीपक चौधरी ने चारों डिपो के एआरएम को निर्देश दिए हैं कि 16 अगस्त तक बसों का मेंटेनेंस कार्य पूरा करा लें। सेवा प्रबंधक ने भी बसों के मेंटेनेंस की मॉनीटरिंग को सुपरवाइजरों की एक टीम बना दी है। सेम डे मेंटेनेंस कर बसों को रवाना कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख