विद्यालयों के पास शराब की दुकान से नाराज महिलाओं का हंगामा
Bareily News - हाफिजगंज में महिलाओं ने स्कूलों के पास शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया। उन्होंने शराब की दुकान पर हंगामा किया और बाद में सेंथल-हाफिजगंज मार्ग पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं...

हाफिजगंज। विद्यालयों के पास शराब की दुकान खोले जाने से नाराज महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंचकर खूब हंगामा काटा। बाद में उन्होंने हाफिजगंज-सेंथल मार्ग पर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। हाफिजगंज गांव में तिराहे के पास शराब की दुकान थी, लेकिन तीन दिन पूर्व इस दुकान को राजकीय इंटर कॉलेज व बा विद्यालय के पास खोल दिया गया। जिससे नाराज गांव की हसीन बानो, जगरानी, गीता, परवीन, सुमन, श्यामा, भूरी व खुशुनूर आदि ने शराब की दुकान पर पहुंचकर खूब हंगामा काटा। बाद में गुस्साई महिलाएं सेंथल-हाफिजगंज मार्ग पर प्रदर्शन करने लगीं। सूचना पर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं उन्होंने इस मामले का निस्तारण होने तक शराब की दुकान को बंद करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।