Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWoman Files Report Against Brother-in-Law for Abuse and Domestic Violence in Alinagar Village

देवर पर शारीरिक शोषण और ससुरालियों पर मारपीट की रिपोर्ट

Bareily News - गांव अलीनगर की एक महिला ने अपने देवर पर शारीरिक शोषण और अन्य ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति की मौत के बाद महिला का आरोप है कि देवर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 7 Sep 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on

गांव अलीनगर की एक महिला ने देवर पर शारीरिक शोषण तथा अन्य ससुरालियों पर मारपीट की घर से निकालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है, उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि देवर सचिन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ ढाई साल से शारीरिक संबंध बना रहा है और अब वह दहेज के लिए किसी और युवती से शादी कर रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने महिला से मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। इस दौरान प्रभाकर ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों सचिन, हीरालाल, मोरकली, अनिल और प्रभाकर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें