देवर पर शारीरिक शोषण और ससुरालियों पर मारपीट की रिपोर्ट
Bareily News - गांव अलीनगर की एक महिला ने अपने देवर पर शारीरिक शोषण और अन्य ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति की मौत के बाद महिला का आरोप है कि देवर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध...
गांव अलीनगर की एक महिला ने देवर पर शारीरिक शोषण तथा अन्य ससुरालियों पर मारपीट की घर से निकालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है, उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि देवर सचिन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ ढाई साल से शारीरिक संबंध बना रहा है और अब वह दहेज के लिए किसी और युवती से शादी कर रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने महिला से मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। इस दौरान प्रभाकर ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों सचिन, हीरालाल, मोरकली, अनिल और प्रभाकर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।