Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWoman Accuses Canara Bank Employees of Fraud Over 15 Lakh Loan

15 लाख का लोन मिला नहीं, बैंक ने वसूल लिया ब्याज

Bareily News - एक महिला कारोबारी ने केनरा बैंक के कर्मचारियों पर 15 लाख रुपये के लोन के बिना अनुमति के धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बैंक ने उसके नाम से खाता खोला और लोन की राशि को अन्य खातों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 29 Nov 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on

केनरा बैंक के कर्मचारियों पर महिला कारोबारी ने बिना 15 लाख रुपये लोन दिए ब्याज वसूलने का आरोप लगाया है। महिला कारोबारी का आरोप है कि उसके नाम से खाता खोलकर पहले बैक ने उसमें लोन के नाम पर 15 लाख रुपये जमा किए और फिर बिना अनुमति रुपये को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। गोपालनगर बारादरी में रहने वाले राजीव गुप्ता की पत्नी आरती मेसर्स एएन फूड प्रोडक्ट्स की प्रोपराइटर हैं। बकौल आरती, उन्होंने दो साल पहले केनरा बैंक में 15 लाख लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने उनके दस्तावेज ले लिया था। आरती का आरोप है कि बिना उनको सूचना दिए बैंक ने पहले एक खाता खोला और उसमें लोन के नाम पर पांच लाख रुपये जमा कर दिया। फिर उस रुपये को बैंककर्मियों ने डिस्बर्शमेंट टू जीएल के नाम संचालित हो रहे खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद आरती के नाम से बैंक में दूसरा खाता खुला, जिसमें 10 लाख रुपये लोन के नाम पर जमा हो गए। इसे भी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया। आरती का कहना है कि जिन खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए, उनसे उसका कोई लेनादेना ही नहीं है। बैंककर्मियों ने मिलीभगत से उससे फर्जीवाड़ा किया है और 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इतना ही नहीं, बैंक उससे 15 लाख रुपये लोन का ब्याज भी वसूल रही है। जब उसने बैक को नोटिस भेजा तो कोई जवाब ही नहीं मिला। एसएसपी के आदेश पर केनरा बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें