Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीWolf Scare Spreads in Baheri After Elderly Man Injured

वन विभाग का दावा भेड़िए ने नहीं कवर बिज्जू के काटने से घायल हुआ ग्रामीण

बहराइच के बाद भेड़िया की दहशत बहेड़ी में फैल गई है। 70 वर्षीय नेमचंद्र पर एक जानवर ने हमला किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने भेड़िया का आरोप लगाया। वन विभाग ने जांच की और कहा कि कवर बिज्जू का काटना था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 4 Sep 2024 08:11 PM
share Share

बहराइच के बाद भेड़िया की दहशत बहेड़ी में फैल गई है। यहां घायल एक बुजुर्ग को ग्रामीणों ने भेड़िए द्वारा निशाना बनाने का दावा किया है। वहीं बहेड़ी के बाद भुता में भी एक व्यक्ति को भेड़िए द्वारा घायल करने का शोर मचा। मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की। बहेड़ी में वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि भेड़िए ने नहीं बल्कि कवर बिज्जू के काटने से ग्रामीण घायल हुआ है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते जैसा ऊंचा, लेकिन भेड़िए जैसा देखने में था जानवर। वहीं वन विभाग की टीम को कोई पगमार्क भी घटनास्थल पर नहीं मिले है। ऐहतियातन घटनास्थल के पास दो टीमों को दिन-रात गश्त के लिए लगाया गया है।

बहेड़ी के मंसूरपुर मजरा गांव निवासी 70 वर्षीय नेमचंद्र पुत्र सुंदर लाल अपने खेत में भिंडी तोड़ने गए थे। मंगलवार शाम करीब सात बजे वह अपनी पत्नी के साथ गांव पहुंचे तो उन पर किसी जानवर ने हमला कर दिया। जानवर ने नेमचंद्र के हाथ को घायल कर दिया। जिसके बाद पति पत्नी घबराकर गांव पहुंचे व लोगों को पूरी घटना के बारे में बता डॉक्टर से उपचार कराया। इस घटना के बाद पूरे गांव में भेड़िया की दहशत फैल गई। बुधवार सुबह वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मुख्य वन संरक्षक रूहेलखंड जोन विजय सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी कमल कुमार, रेंजर वैभव चौधरी के साथ बहेड़ी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने गांव व घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बात की। नेमचंद्र को वन्य जीव के फोटो दिखाए गए। उनके हाथ में काटे गए चिन्ह को देखा गया। निरीक्षण करने पर अधिकारियों ने दावा किया कि ग्रामीण को कवर बिज्जू ने काटा है। सुरक्षा व्यवस्था व जागरूकता के लिए 24 घंटे निगरानी को दो टीम लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें