Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीWolf Attack Injures 31-Year-Old Man in Bhojipura Village

नहर पुलिया पर बैठे युवक पर भेड़िया ने किया हमला

बीती रात भोजीपुरा के गांव लक्षमियांपुर में एक युवक चिरंजीव सरकार पर भेड़िए ने हमला किया। वह नहर की पुलिया पर बैठे थे, तभी भेड़िया ने उनके दाएं पैर पर काट लिया। उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 16 Sep 2024 07:23 PM
share Share

बीती रात गांव के बाहर नहर की पुलिया पर बैठे एक युवक पर गन्ने के खेत से निकलकर आए भेड़िए ने हमला कर दिया। हमले से युवक चिरंजीव सरकार 31 वर्ष घायल हो गया। सीएचसी पर उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। भोजीपुरा के गांव लक्षमियांपुर निवासी चिरंजीव सरकार रविवार रात नौ बजे खाना खाने के बाद गांव के बाहर टहलने के लिए गया था। टहलने के बाद वह नहर की पुलिया पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा। इसी दौरान गन्ने के खेत से निकले भेड़िया ने चिरंजीव के दाएं पैर पर हमला कर दिया। चिरंजीव ने हाथ से भेड़िया का मुंह पकड़ा तभी भेड़िया ने उंगलियों में काट लिया। शोर मचाना शुरू किया तो गांव से लोग दौड़ कर आ गए। तभी भेड़िया गन्ने के खेत में भाग गया। परिजनों ने चिरंजीव को घायल अवस्था में भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद घायल युवक चिरंजीव सरकार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वह रात होने की वजह से जिला अस्पताल नहीं पहुंचे। घायल युवक के भाई शिवम सरकार ने बताया कि आज वह जिला अस्पताल ले गए हैं। उधर ग्रामीणों में भेड़िया के युवक पर हमला करने की घटना के बाद दहशत फैल गई। गांव के अख्तर खां ने बताया कि गांव में बच्चों को सतर्क कर दिया गया है। छोटे बच्चे जंगल में अकेले न जाए। ग्रामीणों ने वन विभाग से खूंखार भेड़िया को पकड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें