नहर पुलिया पर बैठे युवक पर भेड़िया ने किया हमला
बीती रात भोजीपुरा के गांव लक्षमियांपुर में एक युवक चिरंजीव सरकार पर भेड़िए ने हमला किया। वह नहर की पुलिया पर बैठे थे, तभी भेड़िया ने उनके दाएं पैर पर काट लिया। उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य...
बीती रात गांव के बाहर नहर की पुलिया पर बैठे एक युवक पर गन्ने के खेत से निकलकर आए भेड़िए ने हमला कर दिया। हमले से युवक चिरंजीव सरकार 31 वर्ष घायल हो गया। सीएचसी पर उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। भोजीपुरा के गांव लक्षमियांपुर निवासी चिरंजीव सरकार रविवार रात नौ बजे खाना खाने के बाद गांव के बाहर टहलने के लिए गया था। टहलने के बाद वह नहर की पुलिया पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा। इसी दौरान गन्ने के खेत से निकले भेड़िया ने चिरंजीव के दाएं पैर पर हमला कर दिया। चिरंजीव ने हाथ से भेड़िया का मुंह पकड़ा तभी भेड़िया ने उंगलियों में काट लिया। शोर मचाना शुरू किया तो गांव से लोग दौड़ कर आ गए। तभी भेड़िया गन्ने के खेत में भाग गया। परिजनों ने चिरंजीव को घायल अवस्था में भोजीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद घायल युवक चिरंजीव सरकार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वह रात होने की वजह से जिला अस्पताल नहीं पहुंचे। घायल युवक के भाई शिवम सरकार ने बताया कि आज वह जिला अस्पताल ले गए हैं। उधर ग्रामीणों में भेड़िया के युवक पर हमला करने की घटना के बाद दहशत फैल गई। गांव के अख्तर खां ने बताया कि गांव में बच्चों को सतर्क कर दिया गया है। छोटे बच्चे जंगल में अकेले न जाए। ग्रामीणों ने वन विभाग से खूंखार भेड़िया को पकड़ने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।