बहेड़ी में दो युवकों पर सियार ने किया हमला, कई जगह काटा
वन विभाग के प्रयासों के बावजूद बहेड़ी में एक सियार ने दो युवकों पर हमला कर उन्हें कई जगह काट लिया। सोमपाल और बबलू जब खेत की ओर जा रहे थे, तभी सियार ने उन पर हमला किया। दोनों को एंटी रैबीज सीरम और...
वन विभाग के काफी प्रयास करने के बाद भी वन्यजीवों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बहेड़ी में बुधवार को दो युवकों पर सियार ने हमला कर उन्हें कई जगह काट लिया। बुधवार सुबह बहेड़ी निवासी सोमपाल, बबलू घर से खेत की ओर जा रहे थे। इसी समय एक खेत के किनारे से गुजरते समय एक सियार ने दोनों पर हमला कर दिया। सियार ने दोनों युवकों को कई जगह पर काटा। चीख-पुकार सुनकर लोगों के पहुंचने पर सियार मौके से भाग निकला। सीएचसी में दोनों युवकों के एंटी रैबीज सीरम और वैक्सीन लगवाई गई। डॉक्टरों को युवकों ने बताया कि उन्हें सियार ने काटा है। वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉम्बिंग करने के साथ ही लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।