अलीगढ़ में मासूम की हत्या क्या बोले कथाव्यास चित्र-विचित्र
अपराध और अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। धर्म कभी भी पापियों को बचाने के लिए ढाल नहीं बन सकता। अलीगढ़ में जो हुआ, वह सभ्य समाज में कभी स्वीकार्य नहीं...
अपराध और अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। धर्म कभी भी पापियों को बचाने के लिए ढाल नहीं बन सकता। अलीगढ़ में जो हुआ, वह सभ्य समाज में कभी स्वीकार्य नहीं है। अपराधी किसी भी धर्म का हो, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। हमारे धर्मशास्त्र भी यही शिक्षा देते हैं कि अनुशासन से ही समाज का विकास होता है और इसमें सभी की सुरक्षा और हित है। यह बातें माधोबाड़ी स्थित श्री रामायण मंदिर में आयोजित प्रेसवार्ता में कथाव्यास चित्र-विचित्र ने कहीं।
कथाव्यास बंधु ने कहा कि सनातन धर्म को और मजबूत करने के लिए घर और स्कूल में उसकी शिक्षा देनी चाहिए। चित्र-विचित्र ने कहा कि हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं पर कार्टून दिखाए जाते हैं जो गलत है। टीवी पर जो कहानियां दिखाई जाती है, अधिकांश आधारहीन होती है। कथाव्यास बंधु ने कहा कि देवी-देवताओं का निमंत्रण पत्र, कार्ड पर चित्र छापना गलत है। उनके प्रतीक का उपयोग किया जाना चाहिए। युवाओं में धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ी है और आध्यात्म के प्रति उनका झुकाव हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।