Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWeather Update Temperature Fluctuations Expected with Rain Forecast on January 22
धूप के साथ छाए बादल, चार डिग्री लुढ़का पारा
Bareily News - धूप के बीच दिनभर बादल रहे। इससे तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। 22 जनवरी को बारिश और बाद में गलन बढ़ने की आशंका है। तापमान...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 18 Jan 2025 08:58 PM
धूप के बीच पूरे दिन बादल भी आसमान में रहे। बादल होने की वजह से धूप होने के बाद भी दिन में अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिन तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा और 22 जनवरी को बारिश के आसार हैं। उसके बाद गलन बढ़ सकती है। पहले शीतलहर, फिर बारिश और अब बीते दो दिन से धूप निकल रही है। मौसम 48 से 72 घंटे में करवट ले रहा है और इसके चलते तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।