Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsWeather Changes Impact Wheat Mustard and Mango Crops Expert Advice for Farmers

रंग बदलते मौसम में सावधानी बरतें किसान

Bareily News - मौसम में बदलाव से गेहूं, सरसों और आम की फसलें प्रभावित हो रही हैं। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सतर्क रहने और हल्की सिंचाई करने की सलाह दी है। तेज हवा के कारण सरसों की फलियां जल्दी सूख रही हैं, इसलिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 5 March 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
रंग बदलते मौसम में सावधानी बरतें किसान

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर इस समय गेहूं-सरसों व आम के बौर पर पड़ रहा है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को इस समय अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही हवा शांत होने पर गेहूं की फसल में हल्की सिंचाई करने को कहा है। सरसों, लाही की फलियां चटकने से पहले ही फसल की कटाई करने की सलाह दी है। इसी तरह आम के बौर को बचाने के लिए रोग नियंत्रण के उपाय करने को कहा है। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यदि बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों को देखा जाए तो इस वर्ष फरवरी सबसे गर्म रही है। ऐसे में अनुमान है कि मार्च में भी तापमान लगातार बढ़ेगा। मौसम में बदलाव का असर फसलों पर पड़ रहा है। अधिक ठंड और कोहरा न पड़ने से कारण गेहूं अपेक्षित कल्ले नहीं बन सकें और बढ़वार भी प्रभावित रही। इस समय फिर से तापमान बढ़ने के साथ ही तेज हवा भी चल रही है, जो गेहूं में दाना भरने की प्रक्रिया को प्रभावित करेगी। दाने हल्के हो सकते हैं। ऐसे में किसान जब हवा शांत हो तब हल्की सिंचाई करें। इसी तरह सरसों की फसल में फलियां पूरी तरह से बन चुकी हैं, लेकिन तेज और गर्म हवा चलने के कारण पूरी फसल बहुत तेजी से सूखने लगी है। किसानों को इस बात का भी ध्यान रखने की सलाह दी गई है कि सरसों की फलियां चटकने से पहले उसकी कटाई अवश्य कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें