Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीWater flowing on roads in Sarvodayanagar of CB Ganj problems from elders to children

सीबीगंज के सर्वोदयनगर में सड़कों पर बह रहा पानी, बड़ों से लेकर बच्चों तक को हो रही परेशानी 

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में फिसड्डी होने के बावजूद नगर निगम अपने कई वार्डों में काम कराने में रुचि नहीं ले रहा। नगर निगम में शामिल होने के बाद भी सीबीगंज के सर्वोदय नगर के हजारों लोग अब भी आम जनजीवन...

Dinesh Rathour बरेली, सीबीगंज | हिन्दुस्तान संवाद, Wed, 5 Feb 2020 12:10 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में फिसड्डी होने के बावजूद नगर निगम अपने कई वार्डों में काम कराने में रुचि नहीं ले रहा। नगर निगम में शामिल होने के बाद भी सीबीगंज के सर्वोदय नगर के हजारों लोग अब भी आम जनजीवन से जुड़ी मूलभूत चीजों से वंचित हैं। मोहल्ले में टूटी सड़कों पर बहती नालियां, चारों ओर पसरी पड़ी गंदगी के ढेर स्मार्ट सिटी को मुंह चिढ़ाते नजर आते हैं। 

नगर निगम की उदासीनता की वजह से वार्ड- 36 जौहरपुर की कई कॉलानियों में नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। महीनों से सड़कों पर झाडू नहीं लगी है। गंदगी से गड्ढों में गुम हुई सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। मोहल्ले वालों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो निगम अफसर ही सुन रहे है न ही क्षेत्रीय पार्षद। लोगों का कहना है कि पार्षद सर्वोदय नगर में नहीं रहती हैं इसलिए जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देतीं। 

आसिफ अली ने बताया कि मोहल्ले में नालियों का निकास सही न होने की वजह से हर समय सड़क पर पानी जमा रहता है। निचले इलाकों में यह पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। मोहल्ले में हर समय संक्रामक बीमारियों का प्रकोप पसरा रहता है। 

ममता सक्सेना ने बताया कि कर्मचारी ठीक तरह से सफाई नहीं करते, जिस वजह से मोहल्ला कूड़ेदान बन गया है। मोहल्ले के हजारो लोग रोज नर्क भोगने को मजबूर है शिकायत के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। 

सर्वोदय नगर पहली बार हमारे वार्ड में जुड़ा है। इससे पहले यह दूसरे वार्ड में लगता था स्थानीय पार्षद की अनदेखी की वजह से वार्ड में यह बदहाली का आलम है। मोहल्ले में विकास के कई कार्य प्रगति पर हैं। नए कार्यो के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही अधिकारियों से मिलकर एक बार फिर क्षेत्र का हाल उनके सामने रखेंगे। 
सुदामा देवी पार्षद 

बजबजा रहीं नालियां और सड़कें
लोगों का कहना है कि नगर निगम के तमाम मोहल्लों में गंदगी से नालियां और सड़कें तक बजबजा रही हैं। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही हो रही है। लोग तंग आ चुके हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें