बेटियों को मतदाता बनाने कालेजों में पहुंचे अफसर
एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली बेटियों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने कॉलेजों में जाकर छात्राओं को वोट की ताकत समझाई और उन्हें मतदाता...
एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली बेटियों को मतदाता सूची में शामिल करने की अभियान तेज हो गया है। अधिकारी कॉलेजों में जाकर बेटियों को मतदाता बनाने रहे हैं। छात्राओं को वोट की ताकत को समझा रहे हैं। शुक्रवार को एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने केसीएमटी और सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने कन्या महाविद्यालय आर्य समाज भूड़ में मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई की। शुक्रवार सुबह 11 बजे से केसीएमटी एसडीएम सदर गोविंद मौर्य पहुंचे। शाम चार बजे तक छात्राओं को मतदाता बनाने की मुहिम चली। सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को शिक्षित और सशक्त बनाने पर जोर दिया। एसडीएम सदर ने कहा कि इन दिनों मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है। कालेजों में छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। केसीएमटी और कन्या महाविद्यालय आर्य समाज में छात्राओं को मतदाता बनाने के लिए कैंप भी लगाए गए। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने अलग-अलग कालेजों में छात्राओं के मतदाताधिर के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया। स्टाफ व छात्राओं को शपथ मतदान की शपथ दिलाई। मोवाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।