विहिप के अभ्यास वर्ग में दी गई जानकारी
Bareily News - विश्व हिंदू परिषद का अभ्यास वर्ग रविवार को श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इसमें संगठन के प्रमुखों ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति और महत्वपूर्ण कार्यों के बारे...

विश्व हिंदू परिषद का अभ्यास वर्ग रविवार को कस्बे के श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसमें संगठन के बरेली विभाग के संगठन मंत्री देवेंद्र सोम, प्रांत सह समरसता प्रमुख त्रिभुवन, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूराम गंगवार, जिला मंत्री अविनाश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के रीति-नीति आयाम पद्धति व महत्वपूर्ण कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें विधायक डॉ. एमपी आर्य, भदपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर गंगवार, नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार, विनोद गुप्ता, मनोज शर्मा, सरजू गंगवार, राजीव गंगवार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।