दूसरे धर्म पर युवक ने की आपत्तिजनक पोस्ट, विहिप में गुस्सा
Bareily News - दूसरे धर्म पर युवक ने की आपत्तिजनक पोस्ट, विहिप में गुस्सा दूसरे धर्म पर युवक ने की आपत्तिजनक पोस्ट, विहिप में गुस्सा
नवाबगंज। एक युवक ने दूसरे धर्म पर आपत्तिनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल कर दिया। जिससे विहिप में भारी गुस्सा है। इससे नाराज विहिप के गौरक्षा विभाग के जिला प्रमुख ने उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खतौआ गांव का एक युवक कई दिनों से दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर रहा है। रविवार को भी उसने आपत्तिजनक पोस्ट को वायरल किया। जिससे लोगों की भावनाओं को खासी ठेंस पहुंची। जिसे लेकर विहिप में भारी गुस्सा है। इससे नाराज विहिप के गौरक्षा विभाग के जिला प्रमुख प्रिंस गुप्ता ने उसके खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।