दबंगों ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को भाला मारा, घायल
Bareily News - फरीदपुर में रंजिश के चलते दबंगों ने चाचा-भतीजे पर भाला से हमला कर दिया, जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
फरीदपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते दबंगों ने चाचा-भतीजे को भाला मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी है। परिजनों की तहरीर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी स्मैक तस्कर बताया गया है।
फरीदपुर के मोहनपुर गांव के आशिद के रिश्तेदार ने पड़ोस के गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से युवती के परिवार वाले आशिद और उनके परिवार वालों से दुश्मनी मान रहे थे। शनिवार को आशिद के बेटे के शादी का कार्यक्रम था। शुक्रवार रात आशिद के घर में डीजे बज रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के तौकीर अपने साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर घुस आए। आशिद के भाई आजिद और उनके भतीजे बासिब को भाला मारकर घायल कर दिया। घर में चीख-पुकार मच गई। दबंग हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस की टीम पहुंच गई। उन्होंने आजिद और उनके भतीजे बासिव को फरीदपुर के सीएचसी भेजा। जहां से आजिद को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। आशिद के भाई आजिद ने गांव के तौकीर, टेनी, भोला, आमिर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।