Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViolence Erupts After Dispute at State Bank Chauraha Police Take Action

आंवला में दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने दर्ज की चार पर रिपोर्ट

Bareily News - आंवला में स्टेट बैंक चौराहा पर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। विवाद के दौरान पथराव और हवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 24 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
आंवला में दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने दर्ज की चार पर रिपोर्ट

आंवला। नगर के स्टेट बैंक चौराहा पर शनिवार देर शाम दो पक्षों में विवाद के बाद अफरा तफरी तथा भगदड़ मच गई थी। विवाद बढ़ने पर एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। शनिवार देर शाम लगभग 10 बजे एक दूल्हा तथा उसका साथी कार से स्टेट बैंक चौराहा से गुजर रहे थे। उनका पक्का कटरा के दूसरे पक्ष के कुछ लोगों से कहासुनी और गाली गलौच हुई। दूसरे पक्ष ने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। पथराव के साथ हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया गया। इस मामले में रामनगर के रवि गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने भाई मुकुल गुप्ता की बारात के इन्तजाम में मोहल्ला घेर अन्नू खां से एमके लॉन को जा रहा था, तभी अचानक स्टेट बैक चौराहे पर मुसर्रत खां, अनबर खां, पप्पू खां, नुसरत खां निवासी पक्का कटरा ने कई अज्ञात लोगों के साथ उन्हे रोक लिया और गालियां देते हुये उन्हे पीटना शुरू कर दिया, उसकी सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर मुसर्रत ने जान से मारने की नियत से फायर किया। अमन को पीटने से चोट आयी है।

सतर्कता को लेकर पुलिस बरत रही चौकसी

दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है। रविवार शाम तक नगर के स्टेट बैंक चौराहे पर पुलिस बल तैनात थी। सीओ ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

शहर में गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।

-धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें