Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViolence Against Electricity Team During Sanitation Campaign in Mirganj

बिजली टीम से निरीक्षण के दौरान गाली गलौच कर की हाथापाई

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। फीडर सेनेटाईजेशन अभियान चला रही बिजली टीम से निरीक्षण के दौरान दो युवकों ने गाली गलौच कर हाथापाई की। रजिस्ट्रर फेंक कर सरकारी कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 30 April 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
बिजली टीम से निरीक्षण के दौरान गाली गलौच कर की हाथापाई

मीरगंज, संवाददाता। फीडर सेनेटाईजेशन अभियान चला रही बिजली टीम से निरीक्षण के दौरान दो युवकों ने गाली गलौच कर हाथापाई की। रजिस्ट्रर फेंककर सरकारी कार्य में बाधा डाली। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

बिजली विभाग लाइन लॉस कम करने को मीरगंज नगर में फीडर सेनेटाईजेशन अभियान चला रही है। सोमवार को एसडीओ निखिल अग्रवाल, अवर अभियंता करूणेश मिश्रा, टीजी टू विशाल गंगवार, प्रशांत कुमार, जीएमटी लोकनाथ एवं अमित संविदा कर्मी रियाज अहमद, दिनेश कुमार, महेश शर्मा ने अभियान चलाया।

टीम ने एक आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। बिजली टीम का आरोप है निरीक्षण के दौरान दो युवकों ने उनसे गाली-गलौच कर हाथापाई की। रजिस्टर फाड़ने का प्रयास किया। रजिस्टर फेंककर सरकारी कार्य में बाधा डाली, धमकी दी। टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। रात में अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें