Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsVillagers Struggle with Filth in Aterchhedi Stagnant Water and Mosquitoes Rise
अतरछेड़ी में फैली है गंदगी, ग्रामीण परेशान
Bareily News - गांव अतरछेड़ी में गंदगी फैलने से ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है और महीनों से सफाई कर्मी नहीं आए हैं। इस लापरवाही के चलते मच्छरों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 10 March 2025 03:22 AM

गांव अतरछेड़ी की गलियों में गंदगी फैली है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के वंश चौहान, अक्षय प्रताप सिंह, विवेक राघव, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार आदि ने बताया कि गांव की गलियों में गंदगी है। नालियों की कीचड़ साफ न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। महीनों से सफाई करने कर्मी नहीं पहुंचे हैं। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी के ढेर लगे हैं। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। लोगों का गांव के अंदर-बाहर आना जाना मुश्किल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।