Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीVillagers Protest Road Blockage by Contractor in Sangrampur

22 दिनों से बंद रास्ते को खुलवाने को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संग्रामपुर गांव में ठेकेदार ने सड़क पर अवरोधक रखकर रास्ता बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। 22 दिन से निर्माण कार्य रुका हुआ है। ग्रामीणों ने सीडीओ से शिकायत की और सड़क खुलवाने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 11 Nov 2024 12:52 AM
share Share

दुनका, संवाददाता। रोड निर्माण को ठेकेदार ने सड़क पर अवरोधक रखकर रोड बंद कर रखा है। निर्माण कार्य बंद पड़ा है। रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने रोड पर प्रदर्शन कर सड़क खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत सीडीओ से की है।

संग्रामपुर गांव में एक किलोमीटर रोड जिला पंचायत से स्वीकृत हुआ है। ठेकेदार ने 22 दिन पूर्व सड़क पर अवरोधक रखकर रास्ता बंद कर दिया। ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त रोड पर पत्थर बिछा कर काम बंद कर दिया। काम बंद होने के बाद भी अवरोधक नहीं हटाए। ग्रामीण साइकिल, बाइकें खेतों से निकाल रहे हैं।

गेहूं की बोआई को पलेवा होने से ग्रामीण परेशान हैं। रविवार को ग्रामीणों ने रोड पर प्रदर्शन कर सड़क से अवरोधक हटाने की मांग की। पूर्व प्रधान परमाल सिंह यादव ने बताया ठेकेदार ने गन्ना समिति की सड़क की जेसीबी से ऊपरी परत हटाकर पत्थर बिछा दिए। लेबर ने गुजाभान सिंह के खेत से ग्राम सचिवालय की रास्ता अवरोधक रखकर बंद कर दिया।

प्रधान श्रीपाल सिंह ने बताया ग्रामीणों को रोड बंद होने से बहुत परेशानी हो रही है। ठेकेदार ने दीपावली के आठ दिन पहले से फोन उठाना बंद कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य पति शकील अहमद ने बताया रोड पर काम चल रहा है। मैंने आज ही रोलर भेजा है। रोड बंद होने की जानकारी मुझे नहीं है। प्रदर्शन में पप्पू, नन्नू, शेर सिंह, नाथू सिंह, राम अवतार, हीरालाल, रमेश दीनदयाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें