विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Bareily News - नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में बने अटल आवासीय विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम नहीं लिखे जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन...

नवाबगंज। अधकटा नजराना गांव में बने अटल आवासीय विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम न लिखे जाने से लोगों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने रविवार को विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपकर शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग की। अधकटा नजराना गांव में 73 करोड़ रुपये की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। एक अप्रैल को विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम ही नहीं लिखा गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गांव के मेधावी किसान क्लब के अध्यक्ष रामपाल गंगवार के नेतृत्व में विधायक डॉ. एमपी आर्य के आवास पर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपकर अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के लिए लगाई गई शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग की। जिस पर विधायक ने उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान रामचन्द्र गंगवार, भूपराम, प्रेमशंकर, हेतराम, उमाचरन, कोमिल प्रसाद, रफीक अहमद, सोहन लाल, सोमपाल गंगवार, डालचंद, रामनिवास, सुनील कुमार, जगदम्बा प्रसाद, तिलकराम, बेचेलाल, रामभरोसे लाल, रतन लाल, करन, ओमेंद्र पाल, उमाशंकर, नारायनलाल, जगपाल सिंह, गौरव, शिशुपाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।