Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsVillagers Protest for Name Inclusion on Plaque of Atal Residential School in Navabganj

विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Bareily News - नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में बने अटल आवासीय विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम नहीं लिखे जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 7 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

नवाबगंज। अधकटा नजराना गांव में बने अटल आवासीय विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम न लिखे जाने से लोगों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने रविवार को विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपकर शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग की। अधकटा नजराना गांव में 73 करोड़ रुपये की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। एक अप्रैल को विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के शिलापट पर गांव का नाम ही नहीं लिखा गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गांव के मेधावी किसान क्लब के अध्यक्ष रामपाल गंगवार के नेतृत्व में विधायक डॉ. एमपी आर्य के आवास पर प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपकर अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के लिए लगाई गई शिलापट पर गांव का नाम लिखवाने की मांग की। जिस पर विधायक ने उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान रामचन्द्र गंगवार, भूपराम, प्रेमशंकर, हेतराम, उमाचरन, कोमिल प्रसाद, रफीक अहमद, सोहन लाल, सोमपाल गंगवार, डालचंद, रामनिवास, सुनील कुमार, जगदम्बा प्रसाद, तिलकराम, बेचेलाल, रामभरोसे लाल, रतन लाल, करन, ओमेंद्र पाल, उमाशंकर, नारायनलाल, जगपाल सिंह, गौरव, शिशुपाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें