Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीVillagers Demand Action Against Corruption in Development Works in Nawabganj

गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप

गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 12 Nov 2024 01:24 AM
share Share

नवाबगंज।

गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली की गयी। नाराज ग्रामीणों ने शिकायत एसडीएम से कर कार्रवाई की मांग की है।

मियांपुर गांव के मजरा गूलरडांडी के सुरेश कुमार, संतोष कुमार, झम्मनलाल, हरप्रसाद, उत्तम कुमार, ओमकार, रामसरन, पुरुषोत्तम, चन्द्रसेन, प्रेमपाल, वीरपाल आदि का आरोप है कि गांव के विकास कार्यों में खूब गड़बड़ी की गयी है। प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय के निर्माण, बोरिंग और इंडिया हैंडपम्प के रिबोर में भी धांधली हुई है। नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है। प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले वर्ष भी ग्रामीणों ने यह शिकायत की थी। जांच में क्लीन चिट मिली थी। दोबारा झूठी शिकायत कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें