बल्ली में संदिग्ध बुखार से ग्रामीण की मौत

देश मे कोरोना के कहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में सन्दिग्ध बुखार ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 30 April 2021 06:31 PM
share Share

शीशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना के कहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध बुखार भी कहर बरपा रहा है। कस्बे एवं आसपास के गांवों में संदिग्ध बुखार से एक के बाद एक मौतें होने का सिलसिला जारी है। बुखार से एक सप्ताह में लगभग दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

शुक्रवार को गांव बल्ली गांव में बाबू राम 35 वर्ष पुत्र खेमकरन की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उन्हें पिछले 15 दिन से बुखार आ रहा था। वह झोलाछाप की दवा खा रहे थे। इसी के चलते गुरुवार से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मृतक बाबूराम के 4 बच्चों व पत्नी का परिवार है। परिवार में जीविका चलाने का वह ही एक सहारा थे। उधर संदिग्ध बुखार से ही गुरुवार को एक ही दिन में हुई 4 मौत से कस्बेवासियों में दहशत का माहौल बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें